मिलाद–उन–नबी जुलूस से पूर्व मुस्लिम नौजवान कमेटी ने चलाया स्वच्छता अभियान, सफाई मजदूर संघ की चल रही हड़ताल
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सफाई मजदूर कांग्रेस ट्रेड यूनियन अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चल रही है जिससे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट पड़ी हुई है ।
आज ईद उन नबी पर्व होने के कारण मुस्लिम भाईयों ने शहर की स्वच्छता को मद्दे नजर रखते हुए पचमढ़ी रोड से मंगलवारा बाजार, सांडिया रोड, सीमेंट रोड होते हुए ग्राम हथवांस तक साफ सफाई अभियान चलाया जिसमे इनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, पार्षद श्रीमति कोशल्या बलराम ठाकुर भी सड़क पर झाड़ू लगाती हुई नहर आई ।
पिपरिया शहर सौहाद्र का शहर है जिसमे हिंदू मुस्लिम भाई मिलकर हमेशा एक दूसरे के त्योहार में शामिल होकर भाईचारे का फर्ज निभाते नजर आते है ।
आज शाम 5 बजे से इतवारा बाजार क्षेत्र मस्जिद से विशाल जुलूस मंगलवारा बाजार क्षेत्र बिलाल मस्जिद तक निकाला जाएगा जिसके लिए नगर की सफाई व्यवस्था अत्यंत जरूरी है ।