पिपरिया जिला बनाने समर्पित एक कविता….. ” युवा शक्ति बढ़ आयी हैं “:- सूरज महार
” युवा शक्ति बढ़ आयी हैं ”
रण मे डूबे जो लोग यहां, शक्ति संगत बेजोड़ जहाँ
बंजर भूमि खलियाने को,पिपरिया जिला बनाने को
युवा शक्ति बढ़ आयी हैं, आंदोलन अंबर लायी हैं….
हर्षित आशा उठ ठान चला,
घर घर हरीश लें बाँध चला,
अखिलेश पहलें दिन से बैठा,
सुक्खी भैया की अरदासे,
राठी जी की पंक्ति बाते,….
नवोदय,B. ED नर्सिंग क़े
महाविद्यालय को लाने को,
शिक्षा आरोग्य बढ़ाने को,सब जिलाधिकारी लाने को
पिपरिया जिला बनाने को,
युवा शक्ति बढ़ आयी हैं, आंदोलन अंबर लायी हैं…..
सत्याग्रह क़े इस महायज्ञ मे रोज युवा बैठे भूखे,
अपराधों क़े आंधी मे गलता शहर सुरक्षित को करने,
बस जिला बने यें शहर बचे,
हर जिलाधिकारी यहां बसे,
क्रीड़ा ओर मानक खेलो मे,
हर रोज़ यहां युवा दौड़े,
हर व्यक्ति क़े विकसित विकास की
बुनियादी हर आशा को,
जीवंत एक रोज करानें को,
पिपरिया जिला बनाने को,
युवा शक्ति बढ़ आयी हैं,
सत्याग्रह को यहां लायी हैं…
… पिपरिया शहर एवं सभी #क्रांतिकरियो क़े #संघर्ष_आंदोलन को समर्पित 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— #सूरज_महार की कलम से,
जय पिपरिया जिला पिपरिया 🙏🏻😊🚩🌹