पचमढ़ी बस स्टैंड के पास युवक एवं नाबालिक ने की आत्महत्या की कोशिश, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ छिंदवाड़ा जिला क्षेत्र के निवासी एक युवक एवं एक नाबालिक द्वारा आत्महत्या करने का प्रयास किया गया घटना की जानकारी 100 डायल को प्राप्त हुई तुरंत मौका स्थल पहुंचकर दोनों गंभीर को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया ।
मामले में अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर प्रखर सिंह ने बताया कि युवक द्वारा किन्ही कारणों से जहर खा लिया गया था इसकी पेट की सफाई करवा दी है वही नाबालिक बच्ची द्वारा भी हाथ की नस काटने पर उपचार दिया गया है दोनों खतरे से बाहर है ।
आपको बता दें कि दोनों छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो की घर से भाग कर अहमदाबाद गए हुए थे युवक के भाई के द्वारा इन्हें वापस लाया जा रहा था तभी पिपरिया के पचमढ़ी बस स्टैंड पर यह घटना हो गई पुलिस मौका स्थल पर मौजूद घटना की जानकारी कर जांच कर रही है ।