गांधी माध्यमिक शाला जयप्रकाश वार्ड में नगर पालिका द्वारा शिविर का किया आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ गांधी माध्यमिक शाला जयप्रकाश वार्ड में नगर पालिका द्वारा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें संबल कार्ड, अयुषमान कार्ड, विधवा पेन्शन, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री पेन्शन, मजदूरी कार्ड, पथ विक्रेता एवं शासन की विभिन्न योजना का लाभ आम हितग्राही को देने के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर पी नायक, पार्षद मुकेश खटीक, डाक्टर शैलेन्द्र आर्य, नगर पालिका मुख्य लिपिक कमलेश रघुवंशी, शिविर प्रभारी अशोक ठाकुर, ओमप्रकाश, विनीता शर्मा, रामप्रसाद कहार, विजय चौबे, अजय गौर, माखनलाल, ताहिर अली, जिला सोशल मीडिया प्रभारी डॉक्टर सलीम खान मंसूरी, श्रीमति नंदनी वर्मा, श्रीमति सरोज सिलावट, कंचन सिलावट आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त अल्पसंख्यक मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।