युवा सशक्त विकल्प हो सकती है मुक्ता ढोलेकर

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )

 

 

आमला _ आमला में भाजपा के तमाम प्रत्याशी अपनी डफली अपना राग अलाप रहे है विधानसभा में अपनी दावेदारी के बहुत से उपयुक्त कारण बता रहे है वही प्रत्याशियों की भीड़ में सबसे अलग एक युवा ऊर्जावान चेहरा है मुक्ता ढोलेकर का ।युवा वर्ग की पहली पसंद मुक्ता ढोलेकर है युवा जुझारू और कर्मठता की पहचान मुक्ता ढोलेकर है ।

 


डॉ. भीमराव अंबेडकर शासकीय महाविद्यालय आमला के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष के सफलतम कार्यकाल की सभी प्रशंसा कर रहे है छात्र हित की बात हो या महिलाओं को स्वरोजगार के लिये अवसर उपलब्ध करवाना हो मुक्ता अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही है, मुक्ता ढोलेकर ने छात्र नेत्री के साथ साथ एक सशक्त समाजसेवी के रूप में आमला में एक अलग पहचान बनाई है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सक्रिय पदाधिकारी के रूप में मुक्ता ने जिले ही नही बल्कि प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है, आमला विधानसभा के वार्ड वार्ड गांव गांव ढाना ढाना तक मुक्ता ने अपनी पहचान बनाई है लोगो तक सतत सम्पर्क बनाये रखना इनकी विशेषता है जन हित के मुद्दों पर हमेशा आवाज बुलंद करने वाली मुक्ता को एक जुझारू नेत्री के रूप में सभी मानते है यही वजह है कि लोग मुक्ता को आमला का विधायक देखना चाह रहे है ।मुक्ता ढोलेकर जैसे नेत्री यदि आमला की कमान संभालेंगी तो आमला का विकास का पहिया तेज रफ्तार से आगे बढ़ेगा ।

 


लोगो का कहना है कि यदि मुक्ता भाजपा प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनावों में उतरती है तो पिछले चुनावों की भाजपा की जीत के अंतर को वे दुगुना कर देंगी, भारी बहुमतों से जीतकर एक सशक्त स्थानीय विधायक के रूप में प्रतिष्ठित हो पायेगी, स्थानीय प्रत्याशियों में एक मजबूत विकल्प के रूप में मुक्ता ढोलेकर को लोग देख रहे है ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129