1 साल से फरार हत्या का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, 10 हजार इनाम था घोषित
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया _ करीब 1 साल हत्या के अपराध में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में स्टेशन रोड थाना पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था, घटना 1 वर्ष पूर्व की है रेल्वे स्टेशन पिपरिया के पास सतेंद्र पाल की हत्या कर आरोपी फरार हो गया था जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी सपना द्वारा स्टेशन रोड थाने में जाकर दर्ज को गई थी ।
स्टेशन रोड थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक नीरज पाल ने बताया गया कि उक्त आरोपी की जानकारी प्राप्त होने पर दबिश दी गई जिसे गाडरवारा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है, गिरफ्तार आरोपी तहसील सिहोरा जिला जबलपुर का रहना बताया गया है ।
इस कार्यवाही में स्टेशन रोड थाना प्रभारी रमजू उईके, उपनिरीक्षक नीरज पाल, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार ठाकुर, आरक्षक दिनेश धुर्वे की यहम भूमिका रही ।