धीरेंद्र शास्त्री के वंशकार समाज को लेकर कहे गए शब्द से नाराज वंशकार समाज ने पिपरिया तहसील पहुंच सौपा ज्ञापन
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया – मंगलवार को नर्मदापुरम जिले के आधा सैकड़ा वंशकार धानुक समाज के पारिवारिक लोगों ने पिपरिया तहसील पहुंच कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री द्वारा बोले गए वंशकार शब्द को सार्वजनिक मंच से अपमानित करने से नाराज होकर शीघ्र कार्रवाई करने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम तहसीलदार वैभव वैरागी को ज्ञापन सौपा ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की वंशकार ( बसोर ) समाज को लेकर धीरेंद्र शास्त्री द्वारा कहे गए शब्द वंशकार बसोर एवं संपूर्ण वंशकार समाज को अपमानित करने वाला शब्द है, बंसकार (बसोर) समाज शासन प्रशासन से कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध SC / ST एक्ट के तहत कार्यवाही करने की अपेक्षा रखती है, जो कि धीरेंद्र शास्त्री की मंशा यह दर्शाती है कि हमें आज भी हीन भावना से देखा जा रहा है, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा समस्त वंशकार (बसोर) समाज को अपमानित किया गया है । धीरेंद्र शास्त्री पर वैधानिक एवं संविधानिक रूप से दंडात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए जिससे वंशकार (बसोर) समाज में आक्रोश है, धीरेंद्र शास्त्री के द्वारा सार्वजनिक रूप से संविधान के प्रति सम्मान दर्शाते हुए माफी मांगी जायें ।
वंशकार समाज सनातन हिन्दू धर्म एवं भारत के संविधान में आस्था रखता है, परन्तु ऐसे कथित बाबाओं के कारण जातीय भेदभाव का सामना करना पडता है, जो संविधान के विरूद्ध है इस तरह की पुनरावृत्ति दोबारा ना हो वंशकार (बसोर) समाज शीघ्र से शीघ्र धीरेंद्र शास्त्री के ऊपर उचित कार्यवाही की मांग करता है ।