पिपरिया कोर्ट परिसर में आयोजित हुई नेशनल लोक अदालत, 109 प्रकरणों का हुआ निराकरण
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में तहसील न्यायालय परिसर पिपरिया में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, उक्त नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया ।
लोक अदालत में लंबित राजीनामा हेतु 622 प्रकरण रखे गये थे जिनमें से 109 प्रकरणों का निराकरण हुआ, और कुल समझौता राशि 211,56,567 दो करोड ग्यारह लाख छपपन हजार पाँच सो सडसट रूपये राशि पर अवार्ड/ डिकी / मुआवजा के आदेश पारित किये गये, प्रीलिटिगेशन मुकदमा पूर्व के 1341 प्रकरण विचारार्थ रखे गये थे, जिनमें 83 प्रकरणों का निराकरण हुआ और 30,2200 रूपये तीन लाख दो हजार दो सौ रुपये की राशि पर समझोते हुए इसी तरह नगर पालिका के जल कर संपत्ति कर एवं दुकान किराया के 53 प्रकरणों में कुल 5,04,980 रुपये व बिजली विभाग ने 3 लाख चौरासी हजार की वसूली विभिन्न प्रकरण में की ।