पटवारी संघ की हड़ताल लगातार 10 वे दिन भी जारी किसानो सहित आम नागरिकों हो रहें परेशान
( पंकज पाल की खास रिपोर्ट )
पिपरिया_ अपनी विभिन्न मांगो को लेकर हड़ताल पर बैठे पटवारियों को लगभग 10 दिवस हो गए मगर अभी तक कोई उचित आश्वाशन प्राप्त नहीं होने से स्तिथि जस की तस बनी हुई है पटवारियों के हड़ताल पर जाने से फसल गिरदावरी का कार्य न होने से किसानों का फसल पंजीयन का कार्य प्रभावित हो रहा हैं, वही नामांतरण, बंटवारा न्यायालय में पटवारी प्रकरणों में पटवारी प्रतिवेदन न लगने से न्यायालय का कार्य लंबित हैं, सीमांकन, जाति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर न होने से स्कूल-कालेज के बच्चे परेशान हो रहें हैं इसी के साथ जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना के कार्य, स्वामित्व योजना (शासन की महत्वपूर्ण योजना जिसके माध्यम से पट्टे प्रदान किया जाना हैं, RBC6 (4), धारणाधिकार योजना के माध्यम से नजूल क्षैत्र में पट्टे वितरण का कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो रहें है जिससे किसान व आम जनता परेशान हैं ।
पटवारी संघ ने जानकारी देते हुए बताया की पटवारी संघ मजबूरी में आवेदन निवेदन करने के पश्चात हड़ताल पर गया है अगर सरकार हमारी सभी मांगें को मानती है तो प्रदेश के समस्त पटवारी आज ही से कार्य पर उपस्थित हो जायेंगे ।