शिक्षक ही भविष्य का निर्माण करता है _ सुनीता सोनी संचालिका सोनी प्ले स्कूल

( ओकेश नाइक जिला ब्यूरो चीफ बैतूल )

 

 

आमला_ अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस दुनियाभर के शिक्षकों के महत्व और उनके योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है इसे मनाने का उद्देश्य दुनियाभर में शिक्षण और शिक्षकों के मूलभूत मुद्दों पर चर्चा करना है ।

 


सोमवारी चौक स्थित के सोनी प्ले इंग्लिश स्कूल में आज बड़े ही धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें छात्राओं ने शिक्षकों का सम्मान श्रीफल, शाल देकर सर्वप्रथम राधाकृष्णन सर्वपल्ली की छायाचित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया ।

 


वहीं संचालिका सुनीता सोनी ने कहा शिक्षक माता-पिता के के बाद अगर कोई गुरु है तो वह शिक्षक है शिक्षक के मार्गदर्शन से ही छात्र शिक्षा ग्रहण करके बड़े-बड़े पदों पर पहुंचता है शिक्षा की एक ऐसा गुरु है जो माता-पिता के बाद सर्वप्रथम माना गया है, शिक्षक का ज्ञान पूरे विश्व में विख्यात है ।

 


संचालिका सुनीता सोनी द्वारा माला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की, टीचर ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीनकाल से चलते रहा है और आज भी यह कायम है, उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्ता एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्यान किया ।

 

सुनीता सोनी ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चल के अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है, मौजूद छात्र छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि वो अपने आस पास रहने वाले अशिक्षित, भटके हुए छात्रों को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनने की प्रेरणा देंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग अलग तिथि को मनाया जाता है लेकिन भारत में पांच सितंबर डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उप राष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे ।

 

भारत में बहुत सारे महान लोग है पर डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन पर ही क्यों मनाया जाता है, क्योंकि वे बच्चों से बहुत प्यार करते थे, मौके छात्र हेमंत ने खोरठा गीत मोर दादा रे केतेक दुखे करले रे देशे के आजाद सुनाकर वाहवाही लूटी, वहीं छात्राओं ने भी एक से बढकर एक गीत प्रस्तुत किया ।

 

इस मौके पर पूनम, रीना, प्रियंका, मोणिका, कोमल, प्रतिमा, निशा, निर्मल, स्वीटी, रूपा आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129