( पंकज पाल की राजनीतिक रिपोर्ट )
पिपरिया _ शहर का समाजसेवी परिवार नागोत्रा परिवार की बहू श्रीमति संध्या संतोष नागोत्रा भाजपा के नए उम्मीदवार के रूप में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने जा रही हैं इस संबंध में पिपरिया शहर के और जिले के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर उन्होंने अपनी मनसा जाहिर की एवं बायोडाटा पेश कर उम्मीदवारी के लिए अपना नाम प्रेषित किया ।
आपको बता दें कि श्रीमति संध्या संतोष नागोत्रा भाजपा की जुझारु एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अपना योगदान दे रही हैं यह वर्तमान में भाजपा महिला मोर्चा नगर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी एवं जयप्रकाश वार्ड बूथ अध्यक्ष का पद भी ईमानदारी से निर्वाहन करती आ रही हैं, पिछले कई वर्षों से महिला सशक्तिकरण के लिए कई विशेष अभियान में इनका योगदान देखा गया है चुनावी दौर में वरिष्ठ नेताओं का संरक्षण मिलने के बाद अचानक उम्मीदवारी पेश करना भाजपा पार्टी के लिए एक सुखद संदेश लेकर सामने आया है अगर मौजूदा विधायक ठाकुरदास नागवंशी को टिकट नहीं मिलती है तो शहर में एक दमदार चेहरे के रूप में इनका नाम आना लगभग तय माना जा रहा है, श्रीमति संध्या संतोष नागोत्रा ने पिपरिया विधानसभा के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ सामाजिक बंधुओ से मिलकर अपने दावेदारी प्रस्तुत की और उनका संरक्षण प्राप्त किया ।