रिमझिम फुहारों के बीच गुरु नानक देव साहेब के 555 वें प्रकाश पर्व पर मना गुरुपर्व
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ निरंकारी जोत जगत गुरु धन धन श्री गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश उत्सव पर गुरद्वारा गुरु सिंघ सभा इतवारा बाज़ार की समूह सिख एवं सिंधी और सभी श्रद्धालुओं द्वारा बड़े ही उत्साह पूर्वक मनाया गया ।
इस दौरान सुबह से ही गुरुद्वारा साहिब मंदिर में सबद कीर्तन अरदास का आयोजन किया, सिख एवं सिंधी समाज ने मिलकर पचमढ़ी रोड स्थित सिंधी कॉलोनी में विशाल भंडारे प्रसादी का आयोजन किया साथ ही शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से गुरु नानक देव साहिब की शोभायात्रा निकाली गई जिसका शहर के सभी सामाजिक बंधुओ ने जगह जगह चाय, नाश्ता, शरबत, पिलाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ।
प्रकाश पर्व से पूर्व अमृत प्रभात फेरी, पवित्र गुरबाणी, भजन गायन, सिख संगत करते सभी श्रद्धालु नगर भर में गुरबाणी की लौ जलाते रहे ।
आपको बता दे की धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब के श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ से ही विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमे अमृतसर से कीर्तन कथाकार भूपिंदर सिंह की गुरुवाणी ने सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया, श्री साहिब जी का अखंड पाठ सम्पूर्ण होने पर विशाल नगर कीर्तन प्रसादी का अयोजन किया गया ।
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती और पांच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर शोभा यात्रा निकाली गई, शोभायात्रा के बाद शाम को बच्चो द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन पर कविता पाठ, गुरबाणी कीर्तन एवं सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा ।