दूधी नदी में डूबे 3 ओर बालक की मिली लाश सभी 5 शव बरामद
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
नर्मदापुरम। जिले की तहसील बनखेड़ी के ग्राम डूमर की दूधी नदी में रविवार सुबह तक पांचो बालक के शव नदी से ढूंढ लिए गए है रविवार तड़के से ही गोता घोर टीम सर्चिंग में जुट गई थी शनिवार देर शाम तक करण एवं दीपेश के शव मिल चुके थे 3 बालक लापता बताया जा रहे थे । बालको के डूबने की घटना को लेकर जिला अधिकारियों सहित स्थानीय विधायक ने भी मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली। सर्चिंग अभियान के दौरान करण पिता कमोद सिंह,दीपेश पिता दिनेश,किशन पिता पप्पू,अनिकेत पिता छोटेलाल समीर पिता अवधेश को ढूंढ लिया गया है ।आपको बता दे की शनिवार दोपहर दूधी नदी में नहाने गए 6 बालकों में पांच बालक गहरे पानी में डूब गए थे जिसको लेकर लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है उक्त घटना को लेकर ग्राम में सन्नाटा पसरा हुआ है।