दूधी नदी में डूबे पांच में से एक बालक के की मिली लाश सर्चिंग जारी
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
नर्मदापुरम। जिले की तहसील बनखेड़ी के ग्राम डूमर की दूधी नदी में 5 बालक डूबने की घटना को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह एवं जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मौका स्थल पहुंच घटना की जानकारी ली सर्चिंग अभियान के दौरान एक बालक करण पिता कमोद सिंह को ढूंढ लिया गया है। वही अन्य बालक डूबे हुए अभी लापता है आपको बता दे की शनिवार दोपहर दूधी नदी में नहाने गए 6 बालकों में पांच बालक गहरे पानी में डूब गए थे जिसको लेकर लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार करण प्रताप कमोद सिंह, किशन पिता पप्पू ,अनिकेत पिता छोटेलाल, सिमर पिता अवधेश, वंस्कार, दीपेश प्रताप दिनेश नहाते समय नदी में डूब गए थे।
फिलहाल दोनों कप्तान अभी घटना स्थल पर मौजूद है साथ ही रात्रि में भी सर्चिंग अभियान जारी है ।