
सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति ने अनाथ आश्रम में नया साल मनाया।
आमला। नववर्ष के अवसर पर समाजसेवी आराधना मालवी ने अनाथ बच्चों के साथ मिलकर, उपहार देकर खुशियां मनाई। आज हैप्पी चिल्ड्रन होम अनाथ आश्रम में पहुंचकर समिति सदस्यों द्वारा बच्चों को मिठाई खिलाई और बिस्किट, चॉकलेट, और कॉपी, पेन भेंट किए। बच्चे उपहार पाकर अत्यंत प्रसन्न थे।
आराधना मालवी द्वारा बैतूल जिले में समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं, लॉक डाउन के दौर में भी अग्रणी रूप से संस्था ने सेवा कार्य किए हैं, अब समिति द्वारा अनाथ बच्चों की शिक्षा का बीड़ा उठाया गया है । लॉक डाउन की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूलों में आनलाइन पढ़ाया जा रहा है, ऐसे में अनाथ आश्रम में रह रहे बच्चों को पढ़ाई में आ रही परेशानियों को देखते हुए सुषमा महिला जनकल्याण एवं बाल विकास शिक्षण समिति द्वारा बच्चों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करवाई गई है, जिसके माध्यम से छात्र छात्राएं लाभान्वित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति की अध्यक्षा आराधना मालवी, प्रतिभा राजपूत,वैशाली, शुभम, आदि उपस्थित थे।