सिलारी हथवांस लिंक पुलिया पर पुलिस ने किया यातायात बंद शहर से डायवर्ट होकर निकलेंगे वाहन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
3 दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते पिपरिया तहसील अंतर्गत आने वाली सिलारी एवं हतवांस लिंक पुलिया जोकि पिपरिया से बरेली मार्ग एवं जबलपुर मार्ग को जोड़ती है पानी बहाव अधिक होने के कारण बंद कर दी गई है जिससे यहां से गुजरने वाले सभी वाहन को पिपरिया शहर मंगलवारा बाजार सांडिया रोड से निकलना पड़ेगा मंगलवारा थाना पुलिस ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि हतवास सिलारी रोड से आवागमन ना करें पुलिस द्वारा स्टॉप एवं वेरीकिड्स लगाकर भी युक्त पुलिया पर प्रतिबंध लगा दिया गया है जिससे कोई अप्रिय घटना न घट सके आपको बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व अंग्रेजों के जमाने की बनी पुल भारी बारिश के चलते ढह गया था यातायात को देख पुल के पास से अस्थाई पुलिया का निर्माण कराया गया लगातार हो रही बारिश ने पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव देखा जा रहा है कोई अप्रिय घटना ना घटे इसीलिए आमजन की सुविधा के लिए यह कदम उठाया गया है मंगलवारा थाना पुलिस पिपरिया आपको बता दे की अब तक पिपरिया में सर्वाधिक 1165.8 मिलीमीटर वारिश दर्ज की जा चुकी है