
कमलेश तिवारी व पिपरिया की बिटिया को दी श्रद्धांजलि
पिपरिया।आज विश्व हिंदू परिषद परिवार पिपरिया द्वारा हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, लखनऊ निवासी पंडित कमलेश तिवारी की शरीयत के कानून के तहत की गई नृशंश हत्या सहित सेंट जोसेफ स्कूल पिपरिया की छात्रा सजल चौधरी की सडक हादसे में हुई असमय दुखद मृत्यु पर सुभाष चौक पिपरिया में श्रद्धांजलि दी। उक्त जानकारी देते हुए विहिप के जिला कार्यकारी अध्यक्ष पुष्पेंद्र भार्गव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के निवासी पंडित कमलेश तिवारी ने हिंदू समाज पार्टी की स्थापना कर हिंदुओं को जागरूक करना प्रारंभ कर दिया था वही हिंदू समाज व हिंदू देवी- देवताओं के अपमान की घटनाओं का वह पुरजोर विरोध करते थे। यह बात विधर्मियों को कतई पसंद नहीं थी 2015 में उनके एक बयान पर एक मौलवी ने गला रेत कर उनकी हत्या करने वाले को ₹5100000 इनाम देने की घोषणा की थी। तभी से अनेक विधर्मी उनकी हत्या की साजिश में जुट गए थे और विगत दिनों लखनऊ स्थित हिंदू समाज पार्टी के कार्यालय में एक साजिश के तहत उनकी गोली मार, गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई। इस मामले में संबंधित पुलिस ने हत्या के साजिश कर्ताओं व हत्यारों को गिरफ्तार करना प्रारंभ कर दिया है। इस घटना से हिंदू समाज में आक्रोश व्याप्त है विश्व हिंदू परिषद पिपरिया के आह्वान पर स्थानीय सुभाष चौक पर पंडित कमलेश तिवारी सहित गत दिनों डंपर दुर्घटना में मृत्यु का शिकार हुई सेन्ट जोसेफ स्कूल की नन्ही छात्रा बिटिया सजल चौधरी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रख ईश्वर से उन्हें अपने दिव्य श्री चरणों में स्थान देने तथा शोकाकुल परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर गौरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा एवं समाजसेवी सूरज महार ने श्री तिवारी की हत्या को हिंदू समाज की अपूर्णीय क्षति बतलाते हुए कहा कि पं. कमलेश तिवारी की हत्या के पूर्व पश्चिम बंगाल में आर एस एस के कार्यकर्ता की उसकी गर्भवती पत्नी व 8 वर्षीय बेटे की विधर्मियों ने नृशंस हत्या की, निर्दोष हिन्दुओं की हत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। प्रदेश सरकारों सहित केन्द्र सरकार को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सजल चौधरी की हादसे में हुई दुखद मृत्यु को टाला जा सकता था, अगस्त माह में विश्व हिंदू परिषद द्वारा स्थानीय प्रशासन को एक ज्ञापन प्रदान कर नगर के बडे निजी स्कूलों के लगने व अवकाश के समय में कुछ आगे/ पीछे करने सहित ओव्हर ब्रिज से लगे मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की थी, यदि स्कूलों के समय में कुछ अंतर हो जाता तो शायद सजल की जान नहीं जाती।
पश्चात उपस्थित जनों ने स्व. बिटिया सजल व स्व. पं. तिवारी के चित्र के समक्ष दीप जला, फूलमाला अर्पित कर श्रृध्दांजली अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में विहिप जिलाध्यक्ष रामविलास पटेल, कलीराम रघुवंशी, बाबूलाल बमोरिया, अजय राज, नवनीत परसाई, सचिन शर्मा, अशोक रघुवंशी, सरदार रघुवंशी, राकेश केवट, कुलदीप खालसा, पुष्पम राय, जयकिशन साहू, मजदूर नेता विजय कहार, राकेश रघुवंशी, कमलेश साहू, भूपेन्द्र बाबा, आकाश, रामकृष्ण रघुवंशी उर्फ खली, पराग पांडे, मोनू चौरसिया, देवेंद्र मौर्य, अर्जुन अहिरवार सहित सैकड़ों युवा उपस्थित थे।