पिपरिया के शासकीय कन्या शाला में उत्साह पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिपरिया के शासकीय कन्या शाला में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर उत्साह पूर्वक इसे मनाया गया
आपको बता दे की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर सांडिया रोड स्तिथ कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने से की गई जनपद अध्यक्ष संध्या सिंघारे ने तिरंगा फहराया इसके बाद राष्ट्रगान,मध्यप्रदेश गान का सुमधुर गीत गाकर बच्चो ने सभी को कुछ देर के लिए स्तंभित कर दिया बाद इसके बापू जी की प्रतिमा पर पुषांजलि अर्पित की गई प्रतिनिधियों ने उद्बोधन दिया जिसमे विधायक ठाकुर दास नागवंशी,नगरपालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने जागरूकता का संदेश दिया ।
बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आजोजन किया जिसमे स्कूल के बच्चो ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति दी।
छात्र छात्राओं ने व्यायाम, गीत संगीत ,कविता, सांस्कृतिक कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति दी
कार्यक्रम के दौरान सीएम राइज स्कूल, शासकीय कन्या शाला विद्यालय,नवचेतना स्कूल,बेरसेवा स्कूल, ब्राइट केरियर,सेंट जोसेफ, द लर्निंग स्टीम स्कूल, अशोक शाला, सुभाष शाला , मास्टर माइंड स्कूल सहित शहर के अन्य शालाओं के बच्चे शामिल हुए और अपनी प्रस्तुति प्रदान की।