पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्षो की महती भूमिका है:मदन मोहन कटियार

 

मनुष्य और प्रकृति का संबंध प्राचीन काल से ही बहुत घनिष्ठ रहा है। भोजन से लेकर आवास तक मानव ने अपनी सभी आवश्यकताए प्रकृति से पूरी करता था। प्रकृति में भी विशेषकर वृक्षों से मनुष्य को बहुत लाभ होता था। पेड़ों ने मनुष्य को वह सब दिया जिसकी उसे नितांत आवश्यकता है इसलिये हमे पेड़ जरूर लगाना चाहिए उक्त आशय के विचार मदन मोहन कटियार प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला ने स्कूल में वृक्षारोपण के अवसर पर व्यक्त किये।आज केंद्रीय विद्यालय आमला में मदन मोहन कटियार ने प्राचार्य का पदभार ग्रहण किया।श्री कटियार केंद्रीय विद्यालय अर्मापुर कानपुर से स्थानांतरित होकर आमला पदस्थ हुए।केंद्रीय विद्यालय आमला में आगमन पर आज कटियार जी का भव्य स्वागत हुआ स्काउट गाइड और एन सी सी के छात्र छात्राओं ने परम्परागत तरीके से अभिनंदन किया।केंद्रीय विद्यालय आमला के उप प्राचार्य राजकुमार विश्वकर्मा ने नवागत प्राचार्य मदन मोहन कटियार जी का स्वागत किया।इस अवसर पर प्राचार्य के हस्ते विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ।नवपदस्थ प्राचार्य कटियार जी ने कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये वे प्रतिबद्ध है और विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों को और श्रेष्ठ बनाने के लिये वे सतत प्रयासरत रहेंगे।अच्छी शिक्षा प्राप्त हो बच्चे उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर आगे बढ़े यही ध्येय है।
इस अवसर पर विधालय के शिक्षकगण रेखा पठारीया, श्रीकांत मिश्रा,सुनील श्रीवास्तव,अभिलाष ठाकरे,राहुल पराशर,आभा धाकड़,जितेंद्र श्रीवास्तव,नर्मदा प्रसाद सोलंकी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129