पुलिस ने किया खुलासा मारपीट के कारण गई थी सांडिया निवासी बुजुर्ग की जान तीन के खिलाफ मामला दर्ज
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मंगलवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली सांडिया चौकी के खिरका मोहल्ले में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की लाश सड़क के पास मिली थी जो की मंगलवार रात 8 बजे से लापता था मृतक संगदिध हालत में पाया गया होने के करण पिपरिया शासकीय अस्पताल की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में चोट के निशान पाए गए जिसकी गंभीरता से जांच के उपरांत आसपास के लोगो के कड़ाई से पूछताछ की गई जिसमे तीन के नाम सामने आए है आकाश केवट,दीपक नोरिया,राजा उर्फ अमन कहार रात्रि के समय मृतक के साथ मारपीट करने की घटना को अंजाम देना पाया गया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है आरोपी के घर व अन्य स्थानों पर दबिश दी जा रही है इन लोगो ने बुजुर्ग को क्यों मारा अभी स्पष्ट नहीं हो पाया पूछताछ जारी है।