ग्राम सांडिया में मिली 60 वर्षीय शख्स लाश पुलिस जांच में जुटी
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सांडिया चौकी अंतर्गत एक 60 वर्षीय युवक की लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई है जिसमे मर्ग कायम कर जांच की जा रही है
मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है फरियादी हेमंत पिता नारायण यादव उम्र 23 वर्ष ने बुधवार को गुमशुदगी दर्ज कराई थी की इनके पिता नारायण यादव पिता दौलत यादव उम्र 60 वर्ष गत रात्रि करीबन 8 बजे सांडिया के खिरका मोहल्ले में घूमने गए हुए थे जो की रात भर घर नहीं आए गुमसुदगी के बाद पता चला की एक 60 वर्षीय शख्स की लाश सड़क किनारे पड़ी हुई है पहचान किए जाने पर इसके पिता के रूप में पहचान की गई फरियादी की शिकायत पर मामले में मर्ग कायम कर जांच में ले लिया गया है मृतक की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है जांच की जा रही है।