में अपनी ओवर थिंकिंग से लड़ नही पाया लिखा और कर ली देवश्री लाज में 20 वर्षीय युवक ने खुदकुशी
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। बुधवार शाम खापडखेडा निवासी एक 20- 21वर्षीय युवक ने पिपरिया मीठी गली स्थित देव श्री लाज में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है घटना मंगलवारा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की खापड़खेड़ा निवासी शिवम राय पिता शंकर राय द्वारा फांसी लगाने की सूचना थाने में प्राप्त होते ही तुरंत मौका स्थल पहुंच पंचनामा तैयार किया जाकर मृतक को शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया है मृतक युवक के पास से एक सोसायट नोट भी प्राप्त हुआ है जिसमे लिखा है
” में न अच्छा बेटा बन पाया न अच्छा भाई और न ही अच्छा दोस्त मेने कोई भी गलत काम नहीं किया जिससे मां पिताजी को शर्मिंदा होना पड़े में अपनी ओवर थिंकिंग से लड़ नही पाया में इस जन्म में काबिल नही बन पाया
मेरी आखिरी इच्छा यही है की मेरा अंतिम संस्कार नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर किया जाए साथ ही किसी से कोई पूछताछ नही की जाए मेरे भाई तुम भी ओवरथिंकिंग में नही रहना ।
इतना लिखकर युवक ने खुदकुशी कर ली फिलहाल पुलिस ने घटनाक्रम मैं मर्ग कायम कर जांच में लिया है मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है मामले की जांच की जा रही है।