कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत स्किन स्क्रीनिंग एवम् प्रिवेंशन ऑफ डिफारमिटी रोकथाम विषय पर कार्यशाला हुई आयोजित
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ सिविल हॉस्पिटल पिपरिया में कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत स्किन स्क्रीनिंग एवं प्रिवेंशन ऑफ डिफारमिटी रोकथाम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमे जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ संजय पुरोहित, एनएमए गोविंद सराठे, आर एस मिश्रा, बीएमओ डॉ रिचा कटकवार, बीईई पी एल मेहर वा टीम द्वारा 19 कुष्ठ रोगी को थेरोपी दी गई एवं उन्हें स्पेशल पादुका का वितरण किया गया साथ ही उनके कांटेक्ट 53 सदस्यों का परीक्षण कर उन्हे बीमारी से अवश्य सलाह दी गई ।