जबलपुर बरेली मार्ग सिलारी चौक पर चक्का जाम करने वाले 22 कांग्रेसियों पर अपराध दर्ज
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। मंगलवारा थाना पुलिस क्षेत्र अंर्तगत आने वाले ग्राम सिलारी में जबलपुर एवं बरेली मार्ग जाने वाले रास्ते पर शनिवार को कांग्रेसियों ने पुलिया निर्माण को लेकर अचानक चक्का जाम कर दिया जिससे लगभग दो घंटे यातायात प्रभावित रहा है ग्राम खापड़खेड़ा निवासी शिवम पचौरी पिता श्रवण कुमार पचौरी उम्र 30 साल निवासी बस स्टैंड के सामने की शिकायत पर कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कांग्रेस के 22 नेताओं के नामजद एवं अन्य नेताओं के खिलाफ भी FIR की जाना शेष है
थाना उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया की फरियादी शिवम पचौरी पिता श्रवण कुमार पचौरी उम्र 30 वर्ष निवासी बस स्टैंड के पास खापर खेड़ा के द्वारा इस आशय की प्राथमिकी रमेश पटेल निवासी पनारी, सुनील निवासी इतवारा बाजार,मुकेश सोनी निवासी हथवास,आदित्य पलिया निवासी बांसखेड़ा, सुनील पुरोहित निवासी साड़ियां रोड, मनीष शाह निवासी नेहरू वार्ड, शरद पटेल निवासी सेमरीतला, सीमा कटक वार निवासी सडिया रोड, धर्मेंद्र नागवंशी निवासी साड़ियां रोड, प्रशांत पालीवाल निवासी बनखेड़ी रोड, फहीम अब्दुल्ला निवासी अब्दुल्लाह मार्केट पिपरिया, हरीश वेमन निवासी पुरानी बस्ती, नितिन गंगेले निवासी ईदगाह रोड, राधेश्याम ठाकरे निवासी सांडिया रोड, कमलेश गौर निवासी पिपरिया, बंटी राठी निवासी पिपरिया, साकेत सोनी निवासी पिपरिया,रिंकू साहू निवासी वीवी गिरी वार्ड, गुड्डू नायक निवासी पिपरिया, रफीक वारसी निवासी इतवारा बाजार, नीरज रघुवंशी, विक्की दीक्षित निवासी पचमढ़ी रोड कुछ अन्य लोग जो सिलारी चौराहा के बीच रोड पर बैठे थे चारों तरफ से आने जाने वाला ट्रैफिक जाम हो गया था तथा आने जाने वाले व्यक्तियों के वाहन जाम में फंस गए थे फरियादी की कार भी जाम में फंस गई थी लगभग एक घंटा इसकी गाड़ी भी जाम में फंसी रही फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 341,147 आईपीसी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।