महाकाल फोर्स द्वारा निकाली गयी महाकाल की यात्रा
शोभापुर – ग्राम शोभापुर पंचायत में महाकाल फोर्स द्वारा महाकाल की भव्य यात्रा निकाली गई ।
महादेव की शोभायात्रा ग्राम पंचायत के मुख्य मार्गो से भ्रमण होते हुए ढोल नँगाड़ो के साथ रामलीला मंच पर पहुंची, रामलीला मंच पर पूजन अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण करते हुए आयोजको द्वारा यहीं यात्रा का समापन किया गया । महादेव का विशाल रथ सजाकर भक्तों ने बम भोले के जयघोष के साथ नगर का माहौल भक्तिमय करते हुए उत्साह उल्लास और भक्ति के साथ इस यात्रा से लोगो को सराबोर किया ।