सीहोर के रेहटी में हुए हादसे में बैतूल जिले के दो लोगो की मौत एक दर्जन घायल
ओकेश नाईक बैतूल जिला
– मध्य प्रदेश के सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे 2 लोगों की मौत हो गई और लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। हादसा चार्टर्ड बस और स्कार्पियो के बीच हुआ जहाँ दोनों वाहनों की आमने सामने से भीषण टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी भीषण थी की स्कार्पियो वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बस भी आगे जा कर के पलट गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो में मौजूद 2 लोगों की मृत्यु हो गई वहीं इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। तीन लोगों को गंभीर हालत के कारण भोपाल किया रेफर किया गया है। वहीं, एक दर्जन लोगों का रेहटी अस्पताल में चल रहा इलाज हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस भोपाल से बेतुल की ओर जाने वाली थी लेकिन भोपाल-बुधनी मार्ग में जाम होने से बस भोपाल से रेहटी होते हुए जा रही थी। रेहटी के सगोनिया टर्न पर बस ने जोरदार टक्कर स्कार्पियो को आमने-सामने की टक्कर मारी और बस पलट गई साथ ही टक्कर के बाद स्कॉर्पियो के पीछे एक कार ब्रेजा थी वह भी चपेट में आ गई।
दोनों मृतक बैतूल निवासी | scorpio bus
accident
इस हादसे में 1 व्यक्ति की घटना स्थल पर और 1 व्यक्ति की मृत्यु अस्पताल हो गई। मृतकों में चंदूराव खातरकर पिता सुकुडू खातरकर निवासी देवगांव बैतूल और दीना गावड़े पिता अंगार निवासी लालावाड़ी बैतूल शामिल हैं।
रफ़्तार बनि हादसे की वजह |
थाना रेहटी अंतर्गत ग्राम बोरी के पास बस क्रमांक एपी 04 पीए 3638 औबेदुल्लागंज से बैतूल की ओर जाते समय स्कारपियों क्रमांक एमपी 04 एमएच 2222 जो मालीबाया से भोपाल की ओर जा रही थी। तेज गति होने के कारण दोनों आपस में टकरा गई। जिसके कारण बस व स्कार्पियो में सवार लोगों में से 10-12 लोग घायल हो गए। वहीं, घायलों को अस्पताल भेजा गया।