
पटवारी संघ ने अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ पटवारी संघ पिपरिया ने अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार तीरथ लाल इरपाची को सौंपा ।
पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव एवं संघ के तहसील अध्यक्ष मूरत शाह परते ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि
1.पटवारियों को आवश्यक संसाधन जैसे कॉन्फ़िगरेशन वाला मोबाइल फोन प्रदान किए जावे जिससे राजस्व विभाग के समस्त ऐप्स चलाये जा सके पर्याप्त संसाधन मिलने के उपरांत उक्त कार्य किए जा सकेंगे, उक्त समस्त निर्देश वाट्सएप पर प्राप्त हुये है ।
2. पटवारियों के पास हल्के में अपना कोई पृथक कार्यालय नहीं है अतः पटवारियों को भी पंचायत सचिव के अनुसार मुख्यालय पर सर्वसुविधा युक्त फर्नीचर, विद्युत एवं ब्राडबैंड सुविधा सहित स्वयं का कार्यालय भवन उपलब्ध कराया जावें ताकि सम्मानजनक रूप से आपके निर्देश अनुसार किसान हितेषी कार्य कर सकें ।
3. अवकाश के समय धार्मिक अवकाश, सामान्य अवकाश एवं शासन द्वारा प्रदत्त अवकाश के दिनों में ला एण्ड ऑर्डर की ड्यूटी एवं बैठक में पटवारियों को न बुलाया जावें क्योंकि उक्त अवकाश में ड्यूटी लगाने के कारण पटवारी अपने पारिवारिक, सामाजिक एवं धार्मिक दायित्वों का निर्धारण वर्षों से नहीं कर पा रहे है जिससे हमारे पारिवारों में विघटन की स्थिति होने से और आराम नहीं मिलने से शारीरिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं ।
4. ई-के.वाय.सी. एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य एवं आर.ओ.आर. अन्य तरह के ओ.टी.पी. बेस्ड के कार्य जैसे ओ.टी.पी. लेना साइबर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसका मैसेज वर्तमान में मोबाइल रिंगटोन पर शासन द्वारा प्रसारित किया जा रहा है अतः उक्त ओटीपी बेस्ड आपराधिक कार्य करने हेतु पटवारियों पर दवाव नहीं बनाया जावें, समस्त पटवारियों द्वारा ई-के.वाय.सी. एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य एवं आरओआर लिंकिंग कराने के संबंध में नियमित रूप से लगातार संबन्धित कृषकों को सूचित किया जा रहा है ।
5. पिछले वर्षों से पटवारियों को शिक्षा विभाग की परीक्षाओं में कलेक्टर प्रतिनिधि बनाया जा रहा है अतः निवेदन है की वर्तमान में पटवारियों के पास सीमांकन, समय-सीमा में जांच प्रतिवेदन, भू-राजस्व वसूली, आदेश अनुपालन, जनसुवाई, सीएम हेल्पलाईन, ई-के.वाय.सी. एवं फार्मर रजिस्ट्री कार्य एवं आरओआर फसल गिरदावरी के कार्यों को समय सीमा में पूर्ण किया जाने का दवाब रहता है, अतः उक्त शिक्षा विभाग की परीक्षा में कलेक्टर प्रतिनिधि की ड्यूटी से पटवारियों को मुक्त रखा जावें ।
6. पटवारियों के सभी लंबित एरियर्स, भत्तों के सभी बिल्स का भुगतान शीघ्र कराया जावें ।
7. सर्विस बुक से संधारित कर द्वितीय प्रति प्रदान करवाई जावें, तहसील स्तर एवं अनुभाग स्तर पर परामर्शदात्री की बैठक आयोजित की जावें ।
8. नवीन पटवारियों को लैपटॉप उपलब्ध कराया जावें ।
9. पीएम किसान ई-के.वाय.सी./ एन.पी.सी.आई. में किसानों के द्वारा करवाने के बाद भी सूची में बार-बार नाम आ रहीं है जो कि साफ्टवेयर कि तकनीकि त्रुटि के कारण लंबित है उक्त समस्त ऐप्स अपडेट कराया जावें सहित अन्य मांगों को लेकर हमने ज्ञापन दिया है अगर हमारी मांगे जल्द ही पूरी नहीं होती है तो हम प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशा निर्देश पर आंदोलन करने में बाध्य होगे ।
ज्ञापन देते समय पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, तहसील संघ अध्यक्ष मूरत शाह परते, केएल बोरासी, मनीष गिरी गोस्वामी, तनुज शर्मा, राहुल, हिमांशु अग्रवाल, सतीश रघुवंशी, अनिल रघुवंशी, विद्या मिश्रा, नविता काजले, नीतू श्रीवास्तव सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे ।