पिक अप वाहन से जांच के दौरान जब्त हुए ढाई लाख रुपए, कलेक्टर करेंगे निराकरण
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
सोहागपुर _ सोहागपुर विधानसभा के ग्राम शोभापुर में सोमवार को चेक पोस्ट पर स्थैतिक निगरानी दल ने जांच के दौरान पिकअप वाहन में बैठे व्यापारी से ढाई लाख रुपए की राशि बरामद की है ।
शोभापुर जांच चौकी के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रवि केलवा ने बताया वाहनों की सतत चेकिंग में 2,50000 रुपए की नगद राशि जब्त की गई है, उन्होंने बताया पिकअप वाहन क्रमांक MP 04 GB 6196 से ढाई लाख रुपए की राशि ले जाई जा रही थी वाहन चेकिंग के दौरान यह बरामद कर कोषालय में जमा कराई गई ।
स्थैतिक निगरानी दल प्रभारी ने बताया राशि शिवम नागवंशी बनखेड़ी से सोहागपुर पिकअप से लेकर जा रहे थे पूछताछ के दौरान राशि के संबंध में व्यापारी ने बताया व्यापार की राशि है उनके पास इसके पर्याप्त दस्तावेज है लेकिन व्यापारी द्वारा मौके पर उचित दस्तावेज नहीं बता पाए जिसके चलते कोषालय में राशि जमा कर दी है जिला रिटर्निंग अधिकारी ( कलेक्टर ) के समक्ष स्पष्टीकरण देने के बाद मामले का निराकरण होगा ।