50 किलो की कट्टी में 40 किलो मूंग पिपरिया एसडीएम ने लगाई फटकार, 260 क्विंटल अमानक मूंग की रिजेक्ट
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया संतोष तिवारी ने समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पहुंच औचक निरीक्षण किया जिसकी इन्हें लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसमें अमृत प्रभा वेयर हाउस, गायत्री वेयरहाउस एवं एमजी वेयरहाउस में अनियमितताओं के चलते अमानक मूंग को रिजेक्ट कराया गया है। अमानक मूंग की मात्रा लगभग 260 कुंटल बताई गई है । अनुविभागीय अधिकारी संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इनके द्वारा रोजाना की तरह 3 से 4 वेयरहाउस का निरीक्षण किया जा रहा है । जिसमे आज अमृत वेयरहाउस में 100 कुंटल अमानक मूंग, गायत्री वेयरहाउस में 70 कुंटल और एमजी वेयरहाउस में 90 कुंटल अमानक मूंग पाई गई जिसे ऑनलाइन रिजल्ट करने की कार्रवाई की गई है ।
निरीक्षण के दौरान एमजी वेयरहाउस में 50 किलो की कट्टी में 40 किलो मूंग पैक की जा रही थी इसको लेकर भी समिति प्रबंधक विनोद सोनी को जमकर फटकार लगाई गई और f.i.r. तक करने की बात एसडीएम द्वारा कही थी मगर देखना होगा की समिति प्रबंधक पर कार्रवाई होती है अथवा नहीं ।
आपको बता दें कि समर्थन मूल्य खरीदी का लगभग 7 से 8 दिन बाकी है जिसमें नेता, अधिकारी, सोसायटी संचालक, प्रबंधक, सर्वेयर और व्यापारियों की सांठगांठ से अमानक और वेयरहाउस में रखी पुरानी मूंग को समर्थन मूल्य पर बेचकर करोड़ों रुपए की हेरा फेरी की जा रही है इससे पूर्व भी कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा कार्यवाही कर 75 कट्टी ऑनलाइन अमृत प्रभा वेयरहाउस रिजेक्ट की गई थी वहीं अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी 300 कुंटल अमानक मूंग को रिजेक्ट कराया गया था
अमानक मूंग खरीदी से पैसे कमाने का खेल लगातार जारी है खरीदी में लगे लोग एक दूसरे का माल पकड़वा रहे हैं मूंग खरीदी में भ्रष्टाचार शिकायतों का खेल तेजी से जारी है। पिपरिया सहित बनखेड़ी क्षेत्र में लगभग 20 समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र स्थापित किए गए हैं और कई वेयरहाउस तो ऐसी जगह स्थापित किए गए हैं यहां पहुंच पाना लगभग असंभव रहता है फिलहाल संबंधित अधिकारियों द्वारा लगातार शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है।