
कांग्रेस की चुनाव प्रभारी रही नंदा म्हात्रे को मिले नोटा से भी कम वोट
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों मे टिकट वितरण से मतदान तक होशंगाबाद जिले में कांग्रेस की सुपरबाॅस रही नंदा म्हात्रे जिनके नेतृत्व में जिले की चारों विधानसभा बुरी तरह हारे उसके बाद इन्हें होशंगाबाद-नरसिंहपुर लोकसभा चुनाव का प्रभारी बनाया गया जहाँ इन्होंने अपने कुशल चुनाव प्रबंधन से मध्यप्रदेश मे सबसे बड़ी हार दिलाई।
नंदा जी महाराष्ट्र की पेण विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी थी इन्हें अबतक मात्र 1.07% यानी 2280 वोट ही मिले हैं। यहाँ नोटा को अबतक 1.17% यानी 2442 वोट मिले हैं।
जब कांग्रेस को ऐसे लोग चुनाव लड़ना सिखायेंगे तब तक पार्टी का क्या हाल होगा ये महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से समझा जा सकता है।