
मप्र राज्य कर्मचारी संघ के निर्वाचन सम्पन्न ।
‘पिपरिया/ लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन सोशल डिस्टेंसिंग एवं माक्स एवं सेनेटाइजर का उपयोग करते हुए मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ पिपरिया के तहसील एवं विकास खंड पिपरिया ईकाई के निर्वाचन शिवेंद्र सिंह जयवार जिला उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ की देखरेख एवं मप्र राजस्व कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविंददास सोनी,तहसील अध्यक्ष श्री नरेन्द्र दुबे चुनाव संयोजक वीरेंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ सहयोगी ओमप्रकाश पांडे की उपस्थिति में संपन्न हुए।सुदर्शन भवन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से तहसील इकाई
पिपरिया अध्यक्ष पी.डी. शुक्ला,उपाध्यक्ष राजकुमार बाथरे,सचिव दिलीप मालवीय,कोषाध्यक्ष बी.एस. उईके,प्रचारमंत्री अंचल खरे और विकासखण्ड अध्यक्ष गोपाल साहू,उपाध्यक्ष राजेश कोरी,सचिव विनय पटैल, कोषाध्यक्ष सुरेश बाथरे,प्रचारमंत्री प्रदीप बेलवंशी सर्वसमन्मति से चुने गए इसके साथ विभागीय समन्वयक समिति के अध्यक्ष मधु तिवारी,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत,चंद्रभान शर्मा महिला एवं बाल विकाश,सचिव कमलेश रघुवंशी नगरपालिका,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी पीएचई,प्रचारमंत्री अशोक महोबिया उच्चशिक्षा से चुने गए। उपस्थित कर्मचारियों ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं दी।