ग्राम रहटवाड़ा में दलित के साथ की गई मारपीट मामला थाने पहुंचा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दलित के साथ मारपीट की घटना प्रकाश में आई है बनखेड़ी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया बनर्जी कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय आकाश पिता विजय सिंह करोची ने शिकायत दर्ज कराई है कि जामनगरी मंदिर के पास बनखेड़ी रोड रहट वाड़ा मैं रटवाड़ा निवासी दो लोगों लल्लू विश्वकर्मा एवं सियाराम रघुवंशी द्वारा इसके साथ मारपीट की गई अब शब्दों का प्रयोग किया गया जातिसूचक गालियां दी गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई थाना पुलिस ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है साथ ही दोनों आरोपियों पर एसटी एससी का प्रकरण भी दर्ज किया गया है मामले की विवेचना जारी है