ब्लड स्टोरेज यूनिट शुभारंभ में नपा अध्यक्ष की उपेक्षा , कांग्रेस जल्द खोलेगी विधायक के खिलाफ मोर्चा
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
आमला ।। नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित पार्षदों का अपमान कांग्रेस सहन नही करेगी और नपा जनप्रतिनिधि सहित शहर की जनता के मत के अपमान को लेकर जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मनोज देशमुख ने कहा की शहर के सिविल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया जिसमे विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे और भाजपा के सभी नेता उपस्थित थे लेकिन इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष को आमंत्रित नही किया गया ब्लड स्टोरेज यूनिट के शुभारंभ में नगरपालिका अध्यक्ष को आमंत्रित नही करना नपा के जनप्रतिनिधि ही नहीं शहर की जनता के भरोसे और मत का भी अपमान है इसको लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी और नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगी । रविवार को शहर के सिविल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ था जहां शहर के सभी गणमान्य नागरिकों के साथ ही विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे व क्षेत्र के भाजपा के तमाम नेता कार्यक्रम में पहुंचे थे लेकिन इस कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक की उपेक्षा कर उन्हे कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया जिसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे नागरपालिक उपाध्यक्ष किशोर माथनकर सहित कांग्रेस पार्षदों ने भाजपा एवम विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे पर द्वेषपूर्ण भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया पार्षदों का कहना है की विगत साढ़े 4 वर्षो में विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे ने शहर के विकास कार्यों को पूरी तरह ठप रखा और अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने शहर को कोई सौगात नही दी विधायक योगेश पंडाग्रे के इशारे पर ही सत्ता के दबाव में सिविल अस्पताल में लग रहे ब्लड स्टोरेज यूनिट में नगरपालिका अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की गई है यह भाजपा और विधायक पंडाग्रे की छोटी मानसिकता को दर्शाता है ।
मेरा नही शहर की जानता का किया अपमान :- नितिन गाडरे
सिविल अस्पताल में ब्लड स्टोरेज यूनिट शुभारंभ के कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक को आमंत्रित नही करने के मामले में नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने कहा की कार्यक्रम का आमंत्रण मुझे नहीं देना और मुझे और मेरे साथ के सभी पार्षदों को कार्यक्रम में नही बुलाना मेरा नही शहर की 30 हजार जनता का अपमान है और यह अपमान हम बर्दास्त नहीं करेंगे विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे द्वारा षड्यंत्र रच कर इस पूरी योजना को अंजाम दिया गया है। हम शहर की जानता के मताधिकार से चुने हुए जनप्रतिनिधि है और जनता ने हमे चुना है तो यह जनता का भी अपमान हुआ इसलिए जनता का अपमान हम बर्दास्त नही करेंगे और जल्द ही बड़ा आंदोलन कर विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे को शहर की जनता से माफी मांगनी चाहिए ।
नगरपालिक चुनाव में नपा में भाजपा की सरकार नही बनना विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे की नाकामी को दर्शा रहा है और यही कारण है की नपा में जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे है। विधायक डाक्टर योगेश पंडाग्रे को अपनी सोच बड़ी रखनी चाहिए इसी ओछी मानसिकता की राजनीति उन्हे शोभा नहीं देती।
मनोज मालवे
पूर्व नपा अध्यक्ष,प्रदेश कांग्रेस। प्रतिनिधि
जनता के मत का अपमान करना विधायक को भारी पड़ेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में शहर की जनता इसका जवाब जरूर देगी
किशोर माथनकर
उपाध्यक्ष नपा आमला
विधायक के कूट रचित षड्यंत्र के बाद भी नपा में भाजपा की करारी हार को विधायक पचा नहीं पा रहे है नपा चुनाव नही जीत सके तो शहर का विकास रुकवा दिए अब जनता के चुने जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा करने में लगे है। ब्लाक कांग्रेस कमेटी जल्द ही विधायक के खिलाफ आंदोलन करेगी