दामाद के शव को बैलगाड़ी में डालकर पीएम कराने लाया ससुर ग्रामीण साथ में पैदल आए
ओकेश नाईक जिला ब्यूरो बैतूल
आमला।ग्राम तक पक्का पहुंच मार्ग नही होने से दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति के शव को बैलगाड़ी से आमला सिविल अस्पताल पीएम करवाने लाया गया ।मृत दामाद को स्वयं उसके ससुर ग्राम से शहर के अस्पताल अपनी बैलगाड़ी में डालकर लाए और पीएम के बाद शव को बैलगाड़ी से ही गांव अंत्येष्टि करने लेकर गए ।वही अन्य ग्रामीण पैदल बैलगाड़ी के पीछे चलते वापस लोटे।
गौरतलब है की बोरदही मार्ग पर नगर से 2 की मी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत तोरणवाडा अंतर्गत आने वाले ग्राम टप्पाढाणा निवासी संतोष पिता कामजी उइके उम्र 28 वर्ष की मौत रविवार रात डेम में डूबने से हो गई थी ।24 जुलाई सोमवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद बैतूल से बुलाई गई टीम द्वारा डेम से शव निकाला गया ।मृतक मजदूरी का कार्य करता था जिसके दो बच्चे भी है पुत्र की उम्र 6 वर्ष है वही पुत्री की डेढ़ वर्ष आयु है ।दामाद के शव को मृतक के ससुर द्वारा बैलगाड़ी में डालकर सिविल अस्पताल आमला लाया गया ।बैलगाड़ी के पीछे मृतक के पिता कामजी भाई प्रमोद सहित ढाने के अन्य लोग पैदल चलकर आए दोपहर 2 बजे शव को पीएम हेतु लाया गया जिसके बाद 4 बजे पीएम होने के बाद शव को वापस अंत्येष्टि के लिए ले जाया गया परिजन सहित ग्रामीण भी वापस बैलगाड़ी के पीछे लोटे।
,,,,टप्पाढाणा तक नहीं है पक्का मार्ग,,
ग्राम टप्पाढ़ाना तक पक्का मार्ग नही है तोरणवाडा से ग्राम की दूरी लगभग 2 की मी है ।ग्राम के मनोज वटके,बस्तीराम,गणेश चौहान,राजेश धुर्वे ने बताया ग्राम 25 घरों की आदिवासियों की बस्ती है ग्राम का मार्ग कच्चा है जिसमे बारिश के मौसम में मार्ग दलदल में तब्दील हो जाता है जिससे ग्रामीण पैदल बमुश्किल निकल पाते है स्कूल पड़ने वाले छोटे बच्चे भी कीचड़ भरे मार्ग से आवाजाही करते है।
वर्जन
सनतराव देशमुख ने बताया वे आज आवश्यक कार्य होने से बाहर थे मृतक के शव को अस्पताल ले जाने सरपंच को ट्रेक्टर की व्यवस्था करने को कहा था।
सिविल अस्पताल के बीसीएम सुभाष चंद्र गुजरकर ने बताया अस्पताल में शव वाहन नही है 108 की सुविधा है जिससे घायल व्यक्तियों को लाया जाता है।