नागेश्वर मनोकामना नाथ महादेव मंदिर में शुरू हुआ सीताराम कीर्तन _ रामनवमी तक तक चलेगा कीर्तन कीर्तन का है ये 38 वाँ वर्ष
आमला _ चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर हवाई पट्टी के पास स्थित नागेश्वर मनोकामना नाथ महादेव शिव मंदिर में सीताराम सीताराम कीर्तन जाप आज से प्रारंभ हुआ ।
कीर्तन चैत्र नवरात्र के प्रथम दिवस से प्रारंभ होकर रामनवमी के दिन तक चलता है, कीर्तन में आमला और आसपास के ग्रामों से श्रद्धालु भक्तजन शामिल होते हैं ।
मंदिर समिति के शेषराव चौकीकर ने बताया कि कीर्तन का आयोजन प्रति वर्ष चैत्र नवरात्र पर किया जाता है कीर्तन का यह 38 वां वर्ष है, कीर्तन साकेतवासी 1008 महंत श्री रघुवर दास जी महाराज विद्याकुंड अयोध्या के मार्गदर्शन में उमराव चौकीकर ( भगत जी) ने शुरू किया था जो लगातार 37 वर्षों से चैत्र नवरात्रि पर ये परम्परा निभाई जा रही है । कीर्तन का शुभारंभ महंत विशंभरदास जी महाराज के मुखारविंद से आरंभ हुआ ।