घटना के 2 दिन बाद सांडिया रोड सिलारी क्षेत्र में मिली मछुवासा नदी में डूबे युवक की लाश
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
2 दिन पूर्व हुए नदी हादसे में डूबे 38 वर्षीय अज्जू उर्फ अजय वानवंशी की लाश संदिग्ध हालत में मछुवासा डैम के पास झाड़ियों में फंसी हुई मिली है पुलिस टीम घटना स्थल पहुंच गई है परिजनों द्वारा उक्त मृतक की पहचान भी कर ली गई है मामले में मंगलवारा थाना पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है इसके बाद मर्ग डायरी स्टेशन रोड थाने को सौंप दी जाएगी आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह 7 बजे राईखेड़ी रोड रपटा पुल पर एक टवेरा कार नदी पार करते समय रपटे से बह गई थी जिसमें 4 लोग सवार थे तीन लोगों ने तैरकर जान बचाई वहीं एक अन्य की तलाश लगातार की जा रही थी जिसके लिए होशंगाबाद से विशेष टीम भी पिपरिया आई हुई थी।