संकल्प फाउंडेशन ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद,लोकमान्य बालगंगाधर तिलक जयंती पर किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
आज संकल्प फाउंडेशन के द्वारा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद एवं लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी की जयंती के अवसर पर पिपरिया के तहसील तिराहे पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर बड़ी संख्या में संकल्प फाउंडेशन के विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य सामाजिक लोग भी उपस्थित रहे।आज हम स्वतंत्र रूप से जीवन जी रहे हैं इसके पीछे कई महान लोगों ने अपना बलिदान दिया है कई युवा हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। परंतु विडंबना यह है कि आज हम इनकी कुर्वानी को भूलते जा रहे हैं, इन महान शहीदों को भूलते जा रहे हैं। इसीलिए हमारा प्रयास रहता है कि जब भी किसी महापुरुष की जयंती या पुण्यतिथि हो हम उन्हें समाज के बीच एकत्रित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करें ताकि लोगों को उनकी शहादत याद रहे और युवा वर्ग उनके जीवन आदर्श एवं जीवन मूल्यों को आत्मसात कर सके।