महिला बाल विकास संभाग संयुक्त संचालक ने किया आंगनवाड़ी का औचक निरीक्षण
( पंकज पाल की रिपोर्ट )
पिपरिया _ परियोजना पिपरिया की हथवास एवं रामपुर आंगनवाड़ी में महिला बाल विकास संभाग संयुक्त संचालक हरि कृष्ण शर्मा ने आकस्मिक भ्रमण किया साथ ही वहा उपस्थित बच्चों की शारीरिक माप एवं वजन लेते हुए पोषण ट्रैकर ऐप में कार्यकर्ता को समक्ष में जानकारी फीड करवाई एवं बच्चों से पोषण संबंधी चर्चा की एवं बच्चों की माता को अच्छा खान-पान एवं उचित पोषण वजन संबंधी दिशा निगरानी के निर्देश दिए रामपुर में स्व सहायता समूह द्वारा दिया गया भोजन चेक किया एवं टीएचआर की उपलब्धता देखी भवन के आसपास की साफ सफाई एवं बच्चों से आंगनवाड़ी आने एवं मिलने वाली सुविधाओं संबंधी विषयों पर चर्चा की गई ।
इस दौरान पर्यवेक्षक श्रीमती निर्मला पटेल उपस्थिति रही ।