बनखेड़ी थाना पुलिस ने पुराना बाजार क्षेत्र से सट्टा लिखते 60 वर्षीय बुजुर्ग को किया गिरफ्तार
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
बनखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बाजार क्षेत्र में एक बुजुर्ग को सट्टा पर्ची पेन एवं ₹305 के साथ पकड़ा गया है बनखेड़ी थाना पुलिस प्रधान आरक्षक जयंत कुमार से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी को सूचित कर तुरंत उक्त मौका स्थल पर दबिश दी गई दबिश के दौरान बताए गए सक्स की तलाशी लेकर जांच की गई जिसमें सट्टा पर्ची पैन एवं नगदी ₹305 जप्त किए गए हैं उक्त पकड़े गए आरोपी रियाज पिता फारूक कुरैशी को थाने लाकर सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।