
450 स्कूली छात्राओ को निःशुल्क साइकिल की प्रदान
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
पिपरिया _ नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की लगभग 450 छात्राओं को विधायक ठाकुरदास नागवंशी की उपस्थिति में साइकिल प्रदान की गई, दूर दराज से आने वाली छात्राओं को यह साइकिल प्रदान की गई साइकिले पाकर छात्राएं खुश नजर आई ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की निशुल्क साइकिल वितरण यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है पिपरिया में लगभग 476 साइकिलों का वितरण हुआ, मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार बच्चों की उज्जवल भविष्य को देखते हुए एवं दूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने के लिए यह साइकिल वितरण का कार्यक्रम रखा गया है ।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती नीना नवनीत नागपाल, वरिष्ठ भाजपा राजेंद्र हरदेनिया, नवनीत नागपाल, पूर्व जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य अरविंद राय, नगर पालिका उपाध्यक्ष संतोष परते, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, मनोज पाल, जनपद उपाध्यक्षा श्रीमती कुसुमलता पटेल सहित पार्षदगण मुकेश खटीक, हर्षलता राजपूत, रत्ना केवट, जितेंद्र साहू, मंजुलता चौरसिया, जनपद सदस्य कमला रघुवंशी, बीईओ श्रीलाल रघुवंशी, बीआरसी प्रदीप शर्मा, खेल शिक्षक अरविंद शर्मा, प्रीतम पूवि॔या आदि मौजूद रहे ।
मंच संचालन पुरुषोत्तम दुबे द्वारा किया गया ।