बेख़ौफ रेत माफिया धड़ल्ले से कर रहे अवैध रेत का उत्खनन प्रशासन मौन कार्रवाई करेगा कौन , पत्रकार तो पत्रकार है लिखेगा जरूर ,जिम्मेवारी लेगा कौन
दबंग पत्रकार आकाश पाठे की खास रिपोर्ट
छिंदवाड़ा:मप्र के रेत माफिया दिन-दूना रात चौगुनी तरक्की कर रहे हैं, ऐसी स्थिति तब है, जब खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान माफिया पर नकेल कसने के लिए अधिकारियों को खुली छूट दे चुके हैं। प्रदेश में वैध खनन बंद होने से अवैध खनन तेजी से बढ़ रहा है। यह स्थिति तब है, जब अवैध खनन को सख्ती से रोकने के मुख्यमंत्री तक निर्देश दे चुके हैं, इसके बाद भी न तो अवैध खनन एवं परिवहन रुका है और न ही इसे रोकने जाने वाले अमले रोक पा रहे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा अवैध खनन छिंदवाड़ा जिले की उपतहसील दमुआ में हो रहा है। वैसे छिंदवाड़ा जिले में रेत और कोयला का अवैध उत्खनन के मामले में रामपुर सबसे आगे है। बेखौफ माफिया धड़ल्ले से अवैध रेत खनन कर रहे हैं।
ऐसे में सवाल उठ रहा है कि खनन से बतौर रॉयल्टी मिलने वाला राजस्व सरकारी खजाने में न जाकर आखिर किसकी झोली में जा रहा है।
इन इलाकों से हो रहा अवैध उत्खनन एवं परिवहन
दमुआ थाना के अंतर्गत नन्दन बी टाईप कन्हान नदी से ,हनुमान दफ़ाई कन्हान नदी से,रामनगर रेलवे पुल के नीचे कन्हान नदी के पास से,चील घर के आगे कन्हान नदी से भारी मात्रा में ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कर माफियाओ द्वारा दमुआ सहित आसपास के इलाकों में पहुचाया जा रहा है।वही रामपुर की तवा व पोटिया नदी से जेसीबी द्वारा भारी मात्रा में अवैध उत्खनन कर हाइवा से दमुआ,जमाई,परासिया,छिंदवाड़ा सहित आसपास जिलो में पहुचाया जा रहा है
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी मिली है जांच कर उचित कार्यवाही करूँगा
नायब तहसीलदार दमुआ
राजीव नेमा