जिला पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह ने नर्मदापुरम जिले के 42 उप निरीक्षकों के किये तबादले ।
नर्मदापुरम। जिला पुलिस अधीक्षक गुरकरण सिंह ने आगामी चुनाव को मध्यनजर भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देश को ध्यान में रखते हुए 4 वर्ष में 3 वर्ष से अधिक तक एक ही थाना क्षेत्र में पदस्थ उपनिक्षको के तबादले की सूची जारी कर दी है जिसमे जिले के 42 अप निरीक्षक एवं कार्यवाहक उप निरीक्षक शामिल है ।
सूची के अनुसार नर्मदापुरम कोतवाली में पदस्थ उप निरीक्षक नरेंद्र बिल्लौरे को सिवनी मालवा, उप निरीक्षक आम्रपाली को माखन नगर, धर्मेंद्र दुबे को थाना केसला,मुकेश सोनी थाना सोहागपुर, रामेश्वर वर्मा सिवनी मालवा,सुनील ठाकुर को सेमरी चौकी प्रभारी, देहात थाना में पदस्थ उप निरीक्षक हेमंत निशोध माखन नगर,नीरज पाल स्टेशन रोड थाना,कमलेश ठाकुर माखन नगर,संजय पांडेय सिवनी मालवा,थाना सोहागपुर के धर्मेंद्र वर्मा थाना देहात नर्मदापुरम,गोवर्धन सिंह गौड़ स्टेशन रोड थाना, शोभापुर चौकी में पदस्थ भागवत सिंह उइके देहात थाना नर्मदापुरम, माखन नगर में पदस्थ गुलाब सिंह रघुवंशी इटारसी,पिपरिया थाने में पदस्थ गौरी शंकर मांझी को देहात थाना,राजेंद्र कुशवाहा थाना प्रभारी सांडिया, बनखेड़ी में पदस्थ देवीलाल पाटीदार चौकी प्रभारी उमरधा, मुन्नीलाल तिवारी देहात थाना नर्मदापुरम, थाना स्टेशन रोड में पदस्थ सुरेश चौहान थाना कोतवाली नर्मदापुरम,राहुल पटेल थाना इटारसी,राहुल डाबर कोतवाली नर्मदापुरम,इटारसी थाने में पदस्थ विवेक यादव स्टेशन रोड थाना,शंकर लाल धुर्वे पचमढ़ी,शहजाद खान सोहागपुर,सोनाली चौधरी सिवनी मालवा,पथरोटा में पदस्थ मानिक सिंह बट्टी को पिपरिया,हीरा लाल धुर्वे नर्मदापुरम, केसला में पदस्थ मुन्ना लाल सूर्यवंशी कोतवाली थाना,थाना प्रभारी रामपुर खुमान सिंह पटेल डोलरिया थाना प्रभारी, तवा नगर थाना प्रभारी सुरेश घावरी थाना इटारसी ,सिवनी मालवा में पदस्थ श्रद्धा राजपूत इटारसी,हरीश गुजरभोज इटारसी,महेश जाट कोतवाली नर्मदापुरम, नंदलाल झड़वडे कोतवाली नर्मदापुरम, रमेश चंद्र वर्मा महिला थाना नर्मदापुरम,डोलरिया थाने में पदस्थ नागेश वर्मा सिवनी मालवा,महिला थाना नर्मदापुरम में पदस्थ कमलेश शर्मा पिपरिया, यातायात थाना नर्मदापुरम में पदस्थ परसराम मालवीय थाना बनखेड़ी,रक्षित केंद्र में पदस्थ आकाश दीप पचाया बनखेड़ी,देवेंद्र कुमरे देहात थाना नर्मदापुरम,महिला सुरक्षा थाना नर्मदापुरम में पदस्थ सुरभि बिलथरे थाना प्रभारी तवानगर व थाना कोतवाली में पदस्थ आकाश वर्मा को थाना प्रभारी रामपुर के रूप में नवीन पदस्थापना दी गई है।