न. पा. परिषद द्वारा आयोजित खेल महोत्सव का पांचवे दिन का परिणाम

—————————————-
पिपरिया। न पा परिषद द्वारा आयोजित खेल महोत्सव के पांचवे दिन माध्यमिक विभाग की शेष प्रतियोगिताओं के साथ हाई स्कूल विभाग की खो खो, वालीवाल,बैडमिंटन,गोला फेंक, 100 मीटर दौड़,कैरम प्रतियोगिताएं हुईं।बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किए।
सुबह के खेल की शुरुआत कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों रिटायर्ड राष्ट्रीय कोच एथलेटिक्स जीवनसिंह पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती सीमा कटाक्वार,पूर्व जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र राय,पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तुलाराम बेमन,अशोक पालीवाल,कांग्रेस नेत्री श्रीमती नीलम पचौरी ने टॉस कराकर और खिलाड़ियों का परिचय लेकर की।सभी ने उन्हें बेहतर खेल की शुभकामनाऐं दीं। खेल प्रतिभाओं का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया।मंच पर नगरपालिका के लेखाधिकारी विक्की साहू ने नपा की ओर से अतिथियों का स्वागत किया।
पांचवे दिन खेल महोत्सव में बैडमिंटन, खो-खो, कैरम,100 मीटर दौड़, गोला फेंक प्रतियोगिताओं का रोमांच देखने को मिला।जिसमें प्रतिभागियों ने जहाँ दम खम दिखाया वहीं दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। हाई स्कूल की बैडमिंटन बालक वर्ग में रोहित पुरविया सर्वोदय स्कूल प्रथम, आदित्य रघुवंशी बेरशेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वितीय, बालिका वर्ग में आस्था ठाकुर बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल प्रथम,तनिष्का पुरोहित बेरशेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वितीय,खो खो बालिका वर्ग में बेरशेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल विजेता एवं बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल टीम उपविजेता रही।कैरम बालक वर्ग में संदीप बैरागी सर्वोदय विद्यापीठ प्रथम, गौरव नागवंशी महेश कान्वेंट स्कूल द्वितीय, सत्यम पटेल सर्वोदय विद्यापीठ तृतीय,बालिका वर्ग में सलोनी चौधरी बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल प्रथम,डाली कहार बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, महक अहमद सर्वोदय विद्यापीठ तृतीय रही।सौ मीटर दौड़ के बालक वर्ग में हिमांशु बैंकर सेंट जोसेफ स्कूल प्रथम, निखिल साहू मास्टरमाइंड स्कूल द्वितीय,सूरज पटेल नव चेतना स्कूल तृतीय रहे।बालिका वर्ग में ऋषिका पुरबिया सेंट जोसेफ स्कूल प्रथम,अंशिका कुमरे शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय द्वितीय, खुशबू राठौर बेरशेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल तृतीय रहे।गोला फेंक स्पर्धा के बालक वर्ग में पीयूष कहार मास्टरमाइंड स्कूल प्रथम,सुमित पटेल सरस्वती शिशु मंदिर द्वितीय,शिवम रघुवंशी सर्वोदय विद्यापीठ तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सौम्या भट्टर सेंट जोसेफ स्कूल प्रथम,ऋषिका सेंट जोसेफ स्कूल द्वितीय, सुरभि बैस बेरशेवा इंग्लिश मीडियम स्कूल तृतीय रही।बोरा दौड़ बालक वर्ग में सत्यम सोनी ज्ञानदीप निकेतन प्रथम,अत्यंत पायस सेंट जोसेफ स्कूल द्वितीय,कमलकांत कुशवाह मास्टरमाइंड स्कूल तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सिमरन पटेल केवीएम स्कूल एवं जागृति वर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संयुक्त प्रथम, हर्षा बंदोरिया बेरशेवा इंटरनेशनल स्कूल द्वितीय, ऋषिका पटेल शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय रहे।खो खो बालक वर्ग में सरस्वती सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की टीम विजेता एवं महेश कान्वेंट स्कूल टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में शासकीय कन्या शाला की टीम विजेता एवं नव चेतना स्कूल टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं देर शाम तक चलती रही,जिसके परिणाम प्राप्त नहीं हो सके।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129