सांडिया रोड सिलारी में स्तिथ दुर्गा प्रतिमा एवं पंडाल तोड़ने के विरोध में हिंदू संगठन ने विस्थापन को लेकर एसडीएम को सौपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। सांडिया रोड सिलारी से लेकर मंगलवारा चौक तक स्वीकृत हाई टेक सड़क निर्माण के चलते अतिक्रमण कारवाई की जा रही है इसी कड़ी में सड़क किनारे मौजूद मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों को भी हटाने का कार्य किया जा रहा है।
धार्मिक स्थल बिना किसी विधि विधान के हटाए जाने के विरोध में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेतृत्व में आधा सैकड़ा कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे
साथ ही मंदिर विस्थापन को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पिपरिया नगर में नवरात्री पर्व बड़े धूम धाम से लगभग 52 से 57 जगह विशाल रूप में देवी प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है, और पूरा शहर प्रसासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि जनता जनार्धन के द्वारा ही यह सब आयोजन संपन्न होते है, इसी संधर्भ में ग्राम सिलारी में बीजासन मैया मंदिर की स्थापना आज से लगभग 60 वर्ष पूर्व हुई है, मंदिर की स्थापना ग्राम सिलारी के एक शासकीय उद्यान सिलारी के वरिष्ठ कर्मचारीयों के द्वारा की गई थी
दिनांक 13/07/2023 को जिस प्रकार अभद्रता पूर्वक मूर्ति की खंडित किया गया बगैर कोई प्राणप्रतिस्था स्थान परिवर्तन किये हुए ये बेहद निंदनीय कार्य है । हम न ही विकास के कार्य में बाधा डालना चाहते है और न ही हमें नगर के विकास से कोई दिक्कत है
देवी माँ की प्रतिमा पर लोहे के संबल से माता के उपर प्रहार किया व उनको खंडित कर दिया गया है, निंदनीय है
अगर अब कोई मंदिर या मढिया निर्माण कार्य में बाधा बनती है तो तुरंत सूचना दी जाए जिससे विधि विधान से मूर्ति विस्थापित की जा सके
वही एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया की मंदिर की मूर्ति को पूर्ण विधि विधान से ग्राम सरपंच एवं अन्य रहवासियों की उपस्तिथि में विस्थापित किया गया है जिसे ग्राम के ही खेड़ापति मंदिर में स्थापना दी है अगर कोई मंदिर या अन्य धार्मिक स्थल सड़क निर्माण में सामने आते है तो वैधानिक विधि विधान से उनका विस्थापन किया जाएगा।