पिपरिया एसडीएम की कार्यवाही से नाराज पटवारियों का धरना प्रदर्शन आज सातवां दिन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया संतोष तिवारी द्वारा शनिवार को ग्राम पचलावडा के पटवारी के साथ अभद्र व्यवहार एवं वेतन काटे जाने से नाराज ज्ञापन के बाद अब पटवारी संघ हड़ताल पर बैठ गया है जिसमें एक और पटवारी को निलंबित कर दिए जाने पर नाराजगी जताई गई है पटवारी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि लगातार पटवारियों पर काम का दबाव बनाकर उनके विरुद्ध कार्यवाही किया जाना नियम विरुद्ध है शनिवार को ग्राम पचलावड़ा के पटवारी शिवेंद्र ठाकुर को बिना आईडी दिए के ई वाई सी कंप्लीट नहीं करने को लेकर अभद्र व्यवहार और वेतन काटने की घटना सामने आई थी वही सोमवार को नाराजगी जताते हुए पिपरिया के पटवारी मनीष गिरी गोस्वामी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर बनखेड़ी पहुंचा दिया जो कि न्याय उचित नहीं है उक्त कार्रवाई में पिपरिया से अब जिला स्तर पर सभी पटवारी धरने पर बैठ गए हैं और यह हड़ताल प्रदेश स्तर तक जारी रहेगी एसडीएम द्वारा अपनी कार्यवाही वापस नहीं ली जाती ।