करोड़ों की लागत से बने सिविल अस्पताल में स्टाफ एवं सीनियर डॉक्टर नही होने से परेशान प्रबंधन
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
पिपरिया। शासकीय सिविल अस्पताल में आए दिन मरीज परेशान होते नजर आने की खबरें प्रकाशित की जा रही है कारण पर्याप्त स्टाफ की कमी अपातकाल में न ही स्टाफ उपलब्ध मिलता है न ही स्पेशल डाक्टर जो भी डॉक्टर उपलब्ध हैं उनमें अधिकतर प्रेक्टिस कर रहे है।
अस्पताल में पदस्थ बीएमओ डॉक्टर ऋचा कटकवार ने बताया की इस संबंध में समय समय पर जिला कलेक्टर, जिला स्वास्थ अधिकारी एवं भोपाल संचालय को भी पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाता है । मगर अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई स्टाफ न होने से मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ती है
अभी हमारा नर्सिंग स्टाफ भी हड़ताल पर चल रहा है जिससे परेशानी और बड़ गई वही अस्पताल में 6 कर्मचारी है जिसमे 4 वार्ड बॉय और 2 सहायक हैं जिन्हे कलेक्टर रेट से भी कम वेतन दिया जा रहा है ये लोग लगभग 20 वर्षो से यहां सेवाए दे रहे है जिनके संबंध में कलेक्टर को पत्र लिखकर वेतन की बात कही गई मगर पत्र के जवाब में कहा गया की यह रोगी कल्याण समिति अंतर्गत मामला है इन्हे जिला स्तर पर मानदेय बढ़ाने का अधिकार नहीं है।इसलिए इन कर्मचारियों में भी काफी नाराजगी देखने मिल रही है। उन्होंने बताया की इस संबंध में प्रदेश स्तर पर अधिकारियों को पत्र लिखा गया है शीघ्र ही निराकरण होने की बात सामने आ सकती है।