पचमढ़ी पिपरिया रोड ग्राम समनापुर मोड़ के पास कार चालक ने किया बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त 100 dail की मदद से बची युवक की जान – स्टेशन रोड पुलिस ने किया मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – स्टेशन रोड थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार पचमढ़ी रोड ग्राम समनापुर के पास अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त कर घायल कर दिया है जिसे तुरंत 100 डायल के पायलट मनमोहन पटेल व सह.उपनिरीक्षक दशरथ रघुवंशी की मदद से शासकीय अस्पताल पहुचाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद होशंगाबाद रिफर किया गया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामप्रसाद पिता गयाराम उइके ने थाने में प्रथमिकि दर्ज कराई है कि रात्रि करीबन 12 बजे के आसपास ग्राम समनापुर के पास शिफ्ट डिजायर कार जिसका नंबर एमपी 04 सीएल 0636 ने बाइक को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया जिसमें पुरषोत्तम ठाकुर को दुर्घटना गंभीर चोटे आई है ।
उक्त रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ स्टेशन रोड थाने में 279, 337 आईपीसी का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।