ग्राम हथवांस में पहले मारी युवक को कार से टक्कर फिर की डंडे से की पिटाई मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा
विशेष संवाददाता दीपेश पटेल
मंगलवारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम हथवांस में एक युवक के साथ दूसरे युवक ने वाहन में टक्कर मारकर मारी फिर मारपीट शुरू कर दी थाना सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने जानकारी देते हुए बताया की हथवांस निवासी नीलेश पिता जीवन सिंह रघुवंशी ने थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई है की यह मोटरसाइकिल से अपने खेत से मवेशी के लिए चारा लेकर अपने घर जा रहा था समैया पेट्रोल पंप के पीछे वाली गली में इमली पेड़ के पास पहुंचा तो पीछे से राज साहू अपनी कार क्रमांक एमपी 04 CF 7010 से आया और पुरानी रंजिश को लेकर मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी ओर गलियां देने लगा गालियां देने से मना किया तो कार से डंडा निकाल कर दाहिने कंधे,पिंडली पर मारा चोटे आई रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 506 ipc का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी राज साहू की तलाश जारी हैl