नारी सम्मान योजना के फार्म लेकर विधायक पहुंचे कार्यक्षेत्र योजना की दी विस्तृत जानकारी
नरसिंहपुर संवाददाता राजकुमार दुबे
तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 08 में विधायक संजय शर्मा जिला संगठन मंत्री संदीप पटेल सहित स्थानीय एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं के फार्म भरवाए,इस मौके पर विधायक संजय शर्मा ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना सुनिश्चित है, भाजपा प्रतिदिन नयी नयी घोषणाएं करके केवल जनता को भ्रमित कर रही है, लोगों को डरवा कर भय दिखाकर पुनः सत्ता में आने के लिए प्रयास रत है लेकिन ना तो इनसे डरने की जरूरत है ना ही भ्रमित होने की कांग्रेस की सरकार बनते ही लोगों की समस्याओं का निराकरण कर एक अच्छा माहौल बनाया जायेगा।इस मौके पर संगठन मंत्री संदीप पटेल एवं किशोर राय ने भी संबोधित किया।