नर्सिंग ऑफिसर अपनी मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल पर – मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन
( पंकज पाल ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की प्रदेश व्यापी हड़ताल में पिपरिया नर्सिंग ऑफिसर भी हड़ताल पर, गड़बड़ा सकती है स्वास्थ सेवा ।
पिपरिया पदाधिकारीयों ने बताया की पूर्व में भी कई वर्षों से ज्ञापन देकर प्रत्यक्ष चर्चा कर मांगों के निराकरण के संबंध में निरंतर शासन को अवगत करा हड़ताल की जा रही है जिसमे सरकार द्वारा आश्वाशन के अनुरूप हड़ताल को स्थगित भी किया गया परन्तु मांगों का निराकरण आज दिनांक तक नहीं किया ।
प्रमुख मांगे – सेकेण्ड ग्रेड दिया जाना, वेतन विसंगति को दूर किया जाने, प्रस्तावित ग्रेड पे वेतनमान, रात्रीकालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता, ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेज में जी.एन.एम. नर्सिंग को चीन एवं बी.एस.सी. नर्सिग को चार वेतन वृद्धि दी गयी है जबकि अन्य मेडिकल कॉलेजों में नहीं दी गयी हैं विभाग द्वारा सौतेला व्यवहार किया गया ग्वालियर एवं रीवा मेडिकल कॉलेज की भांति अन्य शेष मेडिकल
कॉलेज के नर्सिंग ऑफिसर को तीन एवं चार वेतन वृद्धि दी जाये, नर्सिंग स्टूडेन्ट का स्टॉयफण्ड रु. 3000/- से बढ़ाकर 8000/- किया जाये, ऑनर्सिंग संवर्ग की पदोन्नति हेतु जब तक न्यायालय में निर्णय विचाराधीन है ऐसी स्थिति में विभाग द्वारा पदौन्नति तौर पर प्रभारी बनाया जाये, नर्सिंग ट्यूटर के पद सृजित किये जाये स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग अन्तर्गत संचालनालय स्तर पर सहायक संचालक का पद सृजित है जो नर्सिंग संवर्ग का है वर्तमान मे अन्य कैडर से कार्य कराया जा रहा है जो अनुचित है सहायक संचालक के पद पर नर्सिंग संवर्ग से ही कार्य कराया जाये, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्वसाशी अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारीयों को सातवे वेतनमान का लाभ जनवरी 2015 से दिया जाये शासकीय सेवा में सीधी भर्ती में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर चयन होने पर तीन वर्ष की परिवीक्षा अवधि एवं 10 प्रतिशत 90 प्रतिशत मानदेय नियम को निरस्त कर पूर्व की भांति यथावत रखा जाये, पुरानी पेंशन पूर्व की भांति लागू की जाये ।
अगर मांगे पूरी नहीं होगी तो चरणबद्ध आंदोलन जिसमे दिनांक 03.07.2023 को जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन, दिनांक 04.072023 को प्रेस वार्ता कर मीडिया के माध्यम से संदेश शासन विभाग तक पहुंचाएंगे, दिनांक 05.07.2025 को अपने कार्य के अतिरिक्त एक घंटे अधिक सेवायें देंगे, दिनांक 06.07.2023 को अपने कार्य के अतिरिक्त दो घंटे अधिक सेवायें देंगे, दिनांक 07.07.2023 को जिला स्तर पर मीटिंग कर आंदोलन की तैयारी करेंगे, दिनांक 08.07.2023 को जिला स्तर पर एक घंटे प्रदर्शन कर दिनांक 10.07.2023 से काम बंद हड़ताल पर चले जाएंगे ।